Wednesday, August 20, 2025
More

    अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप 15 एकड़ में बनेगा आकर्षक पर्यटक स्थल

    बिजनौर जिले में एडवेन्चर पार्क के साथ उपलब्थ होंगे रोजगार के अवसर

    लखनऊ। बिजनौर जनपद में स्थित अमानगढ़ टाइगर रिजर्व पर्यटकों को आकर्षित करने में हर तरह से उपयुक्त है। इस अभ्यारण में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करते हैं। इसमें तेदुंए, हाथी और विभिन्न प्रकार के दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पाये जाते हैं।

    यह भी पड़े-किसानों के जीवन में खुशहाली लाएगा डिजिटल क्रॉप सर्वे

    जिम कार्बेट पार्क के नजदीक होने एवं पर्यटकों में लोकप्रिय होने के कारण पर्यटन विभाग इस अभ्यारण के पास 15 एकड़ के क्षेत्र में नई सुविधायें विकसित करने की तैयारी कर रहा है। प्रस्तावित अभ्यारण में होटल, विला और एडवेन्चर पार्क जैसी सुविधायें मौजूद होंगी।

    यह भी पड़े-मिशन शक्ति में निजी सुरक्षा एजेंसी के 771 कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

    20 कमरों वाला मिड सेगमेंट

    पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में 20 कमरों वाला मिड सेगमेंट श्रेणी का सुविधायुक्त होटल का निर्माण कराया जायेगा। इससे यहां पर्यटकों को विश्राम के साथ रिजर्व के नजदीक एक अविस्मरणीय प्रवास का अनुभव मिलेगा। होटल के अतिरिक्त विशिष्ट और भव्य अनुभव चाहने वाले आगंतुकों के लिए परिसर में 07 शानदार विला का भी निर्माण किया जाना है। ये विला आधुनिक सुविधाओं के साथ पारंपरिक और रिजार्ट जैसी अनुभूति प्रदान करेंगे।

    यह भी पड़े-मुख्यमंत्री के प्रोटोकाल अधिकारी बनकर गुरूजी साथी संग कर रहे थे ठगी
    जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटकों के लिए एक खान-पान कैंटीन भी बनेगी। साथ ही एक बहु-गतिविधि और साहसिक पार्क भी बनेगा। यहाँ पर्यटकों को विविध प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ट्रैकिंग, इको-टूरिज्म जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

    विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर सृजित होंगे

    यहाँ पर साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वालों के लिए एडवेंचर पार्क भी होगा। अमानगढ़ टाइगर रिजर्व की ये नई सुविधाएं पर्यटकों को यादगार अनुभव प्रदान करने के साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को योगदान देने में सहायक होंगी। टाइगर रिजर्व सभी प्रकृति प्रेमियों, साहसिक पर्यटन और वन्यजीव प्रेमियों को अभ्यारण्य की यात्रा करने और इसकी भव्यता का आनंद लेने के लिए बाध्य करेंगे।

    यह भी पड़े- भगवान मुनिसुव्रतनाथ के अतिशय से भव्य  रूप ले रहा स्वस्तिधाम मंदिर

    अत्याधुनिक विला के साथ ही एडवेंचर पार्क

    पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन बहुत तेजी बढ़ रहा है। धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों के विकास साथ-साथ हमारा फोकस ईको,एडवेंचर और रूरल टूरिज्म पर भी हैं। इस क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं।  इसी क्रम में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए होटल व अत्याधुनिक विला के साथ ही एडवेंचर पार्क बनाने की तैयारी है। प्रस्तावित अभ्यारण में सुविधाओं के विस्तार से विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसर सृजित होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular