रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। जिला स्तरीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन शनिवार को जोधपुर के श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान, प्रतापनगर में किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अध्यक्षता की, वहीं संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आज की बेटियाँ केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र का गौरव बन रही हैं। विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, वह उनके साहस, संकल्प और सेवा भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जब बेटियाँ शिक्षा को सेवा का माध्यम बनाकर समाज में योगदान देती हैं, तो वे स्वयं एक नयी क्रांति की शुरुआत करती हैं। आज उनमें भारत के उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई देती है।
- केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राज्य मंत्री जोगाराम पटेल रहे शामिल
राज्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों तक बेटियों की सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बीते 18 माह में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 32,907 स्कूटियों का वितरण किया गया है। इसके साथ ही 10 लाख 51 हजार साइकिलों का वितरण भी किया गया, जिससे ग्रामीण और दूरदराज की छात्राओं को शिक्षा के अवसरों तक आसानी से पहुंच मिल सकी है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और आत्मविश्वास झलकता दिखा। मंच से अतिथियों ने इन्हें शिक्षा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।