- चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट
लखनऊ। चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल वर्ग में अनुज कुमार और शोभित टंडन ने फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, बालक अंडर-10 वर्ग में अयांश पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित किया जा रहा है।
पुरुष एकल सेमीफाइनल मुकाबले
पहले सेमीफाइनल में अनुज कुमार ने आरव भास्कर को सीधे सेटों में 6-2, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अनुज ने पहले सेट में अपनी उम्दा फोरहैंड शॉट्स और दमदार सर्विस के सहारे बढ़त बनाई और दूसरे सेट में पूरी तरह हावी रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया।
दूसरे सेमीफाइनल में शोभित टंडन ने अनिरूद्ध कुमार को कड़ी टक्कर के बावजूद 6-1, 6-4 से मात दी। अनिरूद्ध ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की और कुछ शानदार शॉट्स लगाए, लेकिन शोभित ने अपनी आक्रामकता और बेहतरीन कोर्ट कवरेज के दम पर जीत दर्ज की। अब फाइनल में अनुज और शोभित के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
बालक अंडर-10 सेमीफाइनल मुकाबला
बालक अंडर-10 वर्ग के सेमीफाइनल में अयांश पाठक ने दमदार प्रदर्शन किया और प्रवीर वैभव तिलक को 6-2, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अयांश ने अपने सटीक ग्राउंडस्ट्रोक्स और बेहतरीन प्लेसमेंट से प्रवीर को बेसलाइन से दूर रखने में सफलता पाई।
ये भी पढ़ें : 41वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनी-क्वायट चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम रवाना
पहले सेट में अयांश ने प्रवीर की सर्विस दो बार तोड़कर 6-2 से जीत हासिल की। दूसरे सेट में प्रवीर ने कुछ बेहतरीन फोरहैंड शॉट्स लगाकर वापसी की कोशिश की, लेकिन अयांश ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए 6-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।