Wednesday, August 20, 2025
More

    अपूर्व सिंह व रिजवान अली बने लखनऊ ज़िला पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के संयुक्त विजेता

    • लखनऊ ज़िला पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन देखने को मिले कई रोमांचक मुकाबले
    • अब्बास हैदर, मोहम्मद अली, मोहम्मद फैज और रजा अब्बास अपने-अपने वर्ग में विजेता
    • लखनऊ। ज़िला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में यूनिटी कॉलेज के सौजन्य से यूनिटी कॉलेज परिसर में आयोजित लखनऊ ज़िला पंजा कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन कई रोमांचक मुकाबले हुए। इसमे जूनियर बालक के 55 किग्रा भार वर्ग में अपूर्व सिंह व रिजवान अली संयुक्त विजेता बने। दूसरी ओर अब्बास हैदर, मोहम्मद अली, मोहम्मद फैज और रजा अब्बास अपने-अपने वर्ग में विजेता रहे।
    प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय दीप सिंह (रिटायर्ड आईएएस) ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
    बालक जूनियर वर्ग के 55 किग्रा. वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई जिसमें अपूर्व सिंह व रिजवान अली के बीच जोरदार टक्कर हुई लेकिन तीन राउंड के मुकाबले में बराबरी पर रहने के बाद दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इस वर्ग में अफ़ज़ल शमीम व वली हैदर रिज़वी को संयुक्त उपविजेता घोषित किया गया। प्रिंस देव को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।
    पुरुष सीनियर के 80 किग्रा से अधिक भार वर्ग में रज़ा अब्बास सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पहले स्थान पर रहे। इस वर्ग में अफ़ज़ल शमीम व वली हैदर रिज़वी संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। प्रिंस देव को तीसरा स्थान मिला।
    बालक जूनियर के 50 किग्रा वर्ग में अब्बास हैदर पहले, कामरान हैदर दूसरे व मोहम्मद अली तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष सीनियर के 70 किग्रा वर्ग में मोहम्मद अली पहले, मो.हसन दूसरे व विशाल मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष सीनियर के 80 किग्रा वर्ग में मोहम्मद फ़ैज़ पहले स्थान पर  रहे।
    महिला वर्ग में यूनिटी कॉलेज की ज़मा फातिमा, अरीज़ा जहरा, रबाब फातिमा, समाना, निशा, कायनात पहले स्थान पर रही। यूनिटी कॉलेज की ही यशा जहरा, अलीना जहरा, मासूम दूसरे स्थान पर रही।
    शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में आयोजन अध्यक्ष नजमुल हसन रिज़वी (सचिव, यूनिटी कॉलेज) ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया। ज़िला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव व सचिव मुकेश बहादुर ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार पटेल (वन संरक्षक आगरा, डायरेक्टर लायन सफारी इटावा),   एके सक्सेना (उप महासचिव, उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन व महासचिव उत्तर प्रदेश नान ओलंपिक एसोसिएशन), बीएल वर्मा (रिटायर्ड भारतीय आर्थिक सेवा), मुख्य निर्णायक असलम खान (आगरा), कृष्ण अवतार गुप्ता, अनवर हुसैन, राजेश कुमार वर्मा,  सुमन चौधरी व अन्य मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular