Wednesday, June 25, 2025
More

    अशोक कुमार वर्मा बने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक

    लखनऊ। भारतीय रेलवे भंडार सेवा के 1987 बैच के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले श्री वर्मा केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन (कोर) प्रयागराज के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। श्री वर्मा ने  विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा की है।

    यह भी पड़े-पुलिस उपाधीक्षक रेलवे ने अयोध्या कैंट थाने का किया निरीक्षण 

     विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा

    श्री वर्मा को भंडार से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ सामान्य प्रशासन में भी कार्य का व्यापक अनुभव प्राप्त है। श्री वर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु मंडल के मंडल रेल प्रबंधक और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में  अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य के साथ रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, रेलवे भंडार  के रूप में भी काम किया है।

    यह भी पड़े- जटायु संरक्षण समारोह : मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में हुआ गोरखपुर का अभूतपूर्व विकास : रविकिशन

    वित्त और सार्वजनिक खरीद में व्यापक अनुभव

    श्री वर्मा ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम, कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड मैटेरियल मैनेजमेंट से पब्लिक प्रोक्योरमेंट (बहुपक्षीय एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में पब्लिक प्रोक्योरमेंट) में डिप्लोमा और नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी से अल्टर्नेट डिस्प्यूट रिज़ोल्यूशन मेकैनिज़्म में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है। उन्हें वित्त और सार्वजनिक खरीद में व्यापक अनुभव है।

    यह भी पड़े- सावधान हो जाइये… आज 1 अक्‍टूबर से बदल गये हैं ये जरूरी नियम…जेब पर पड़ेगा असर…देखें लिस्ट

    समयपालनबद्धता और संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मापदंड

    कार्यभार संभालने के बाद श्री वर्मा ने सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। सभी मंडल रेल प्रबंधक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे की कार्यप्रणाली में समयपालनबद्धता और संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मापदंड हैं। कार्य स्थल पर संरक्षा और कर्मचारियों की संरक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है। कर्मचारी कल्याण मामलों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों से जुड़े मामलों को निपटाते समय वरिष्ठ अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को उपलब्ध रहना चाहिए और ऐसे मामलों को एक निर्धारित समयावधि में निपटाया जाना चाहिए।

    यह भी पड़े-कोरिया एंबेसडर कप में आमंत्रण पाने वाले डा.सैयद रफत पहले भारतीय

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की भी व्यापक समीक्षा

    रेलयात्रियों की सुविधा बढ़ाने और रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत अमृत स्टेशनों की प्रगति और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का आकलन करने के साथ-साथ उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना की भी व्यापक समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की निगरानी करने और सभी बुनियादी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular