- 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
- 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
- 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
अगर भारत और पाकिस्तान अपनी ग्रुप में टॉप दो टीमें बनते हैं, तो वे सुपर 4 चरण में 21 सितंबर को फिर आमने-सामने होंगे। भारत के अन्य सुपर 4 मैचों की तारीखें उनके लीग स्टैंडिंग्स पर निर्भर करेंगी।
एसीसी अध्यक्ष का बयान
मैच वेन्यू और समयों की घोषणा करते हुए एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने कहा, “एसीसी टी20 एशिया कप के वेन्यू और मैच टाइमिंग्स तय हो गए हैं! हमें उम्मीद है कि स्टेडियम फुल होंगे और मुकाबले बेहद रोमांचक रहेंगे।” एसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया, “टॉप एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले इस बेहद प्रतीक्षित टूर्नामेंट की तैयारी में यह घोषणा एक अहम कदम है। ऐतिहासिक स्टेडियम, जोशीले दर्शक – पूरे महाद्वीप में क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।”
कुल आठ टीमें होंगी शामिल
एशिया कप में इस बार आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 सितंबर को दुबई में आयोजित होगा।
खबर यह भी है कि एसीसी ने अभी तक टूर्नामेंट के प्रोडक्शन पार्टनर का चयन नहीं किया है। पिछली बार स्टार स्पोर्ट्स, जो ब्रॉडकास्टिंग अधिकारधारी भी था, ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन इस बार नए ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स को आठ साल के लिए अधिकार मिले हैं, और यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रोडक्शन का काम भी उन्हीं को सौंपा जाएगा या नहीं।