Thursday, November 13, 2025
More

    ब्रेकिंग न्यूज़ : मित्र के हल्दी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत

    देवरिया। जिले के बरहज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि करूअना गांव निवासी सुरेन्द्र चौहान,राजू चौहाल और दुर्ग विजय चौहान रविवार को एक मांगलिक कार्य में भाग लेने एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गये थे।

    देर रात वापस लौटने समय क्षेत्र के हरनौठा पेट्रोल पम्प के पास किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बरहट थाना क्षेत्र के करुअना के रहने वाले सुरेंद्र चौहान (40) पुत्र सुक्खू चौहान, दुर्विजय चौहान (26) पुत्र ओमप्रकाश चौहान और राजू चौहान (32) पुत्र मोहन चौहान रविवार की रात अपने एक मित्र के हल्दी समारोह में शामिल होने के लिए बरहज गए थे।

    कार्यक्रम के बाद देर रात तीनों एक ही बाइक से वापस करुअना लौट रहे थे। उसी दौरान हरनौठा पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में सुरेंद्र चौहान और राजू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।

    आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल दुर्विजय चौहान को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही तीनों के घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    हादसे का शिकार सुरेंद्र करुअना चौराहे पर किराना की दुकान चलाता था। उसी चौराहे पर राजू चौहान की पान की दुकान है। दुर्विजय के पिता भी चौराहे पर किराना की दुकान चलाते हैं, जहां वह भी बैठा करता था। हादसे के शिकार तीनों युवक आपस में गहरे दोस्त थे। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular