Wednesday, August 20, 2025
More

    27 करोड़ में कप्तान पंत ने 19 रन बनाये …. यानी हर रन लगभग 1.42 करोड़ का पड़ा

    लखनऊ, रघुबीर शर्मा  । लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 सीज़न अब तक काफी निराशाजनक रहा है।आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)ने ऋषभ पंत को भारी-भरकम 27 करोड़ रुपये में खरीदा, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन टीम के लिए निराशाजनक साबित हुआ है। पंत के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते फैन्स की नाराज़गी और सोशल मीडिया पर मीम्स का सामना भी कर रहे हैं। कप्तान पंत ने अब तक लखनऊ के लिए खेली चार पारियों में कुल 19 रन ही बनाए हैं, जिससे फैंस और टीम मैनेजमेंट में चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 204 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 191 रन ही बना सकी। यह LSG की होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में पहली सीजन की दूसरी जीत रही, जबकि मुंबई को सीजन में तीसरी हार झेलनी पड़ी।

    वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने इस सीज़न का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जहां वह बिना खाता खोले महज़ 6 गेंदों पर आउट हो गए। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले दूसरे मैच में उन्होंने 15 गेंदों पर सिर्फ 15 रन बनाए। तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स के विरुद्ध उनका प्रदर्शन और भी खराब रहा, जहां उन्होंने 5 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए।

    मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में पंत से बड़ी उम्मीदें थीं, खासकर क्योंकि मैच लखनऊ के घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में था और बड़ी संख्या में दर्शक उन्हें देखने पहुंचे थे। लेकिन इस मैच में भी पंत ने मात्र 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर फैन्स को निराश कर दिया।

    ये भी पढ़ें : जीत के बाद भी कप्तान पंत पर 12 लाख का जुर्माना, दिग्वेश राठी ने फिर गंवाई आधी मैच फीस

    अब तक खेले गए चार मैचों में पंत का कुल स्कोर सिर्फ 19 रन रहा है, और अगर उनकी सैलरी को देखा जाए तो हर रन की कीमत लगभग 1.42 करोड़ रुपये बैठती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी फॉर्म और कीमत को लेकर जमकर तंज कस रहे हैं। कई यूज़र्स ने लिखा, “इतने महंगे रन शायद इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहे हैं।” वहीं, पंत की तुलना कुछ यूज़र्स ने ‘गोल्डन डक के ब्रांड एंबेसडर’ से भी कर डाली।

    जहां लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को एक मैच-विनर के तौर पर भारी रकम देकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया, वहीं पंत अब तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आ रहे हैं। चोट के बाद वापसी करने वाले इस स्टार बल्लेबाज़ से टीम को अब भी बड़ी उम्मीदें हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या आने वाले मैचों में पंत अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दे पाएंगे या नहीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular