Friday, October 24, 2025
More

    चेपाक में चेन्नई सुपरकिंग्स का विजयी आगाज़, मुम्बई इंडियंस को 4 विकेट हराया

    चेन्नई सुपर किंग्स से 4 महत्वपूर्ण विकेट लेकर नूर अहमद बने मैन ऑफ द मैच, रचिन रविंद्र और कप्तान गायकवाड़ ने लगाए अर्धशतक।

    चेन्नई। आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। चेन्नई के गेंदबाजों ने मुंबई को 155 रनों पर रोक दिया, जिसके बाद रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारियों ने टीम को जीत दिला दी।

    मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत

    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की पारी लड़खड़ा गई। टीम को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा, जब पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रेयान रिकल्टन (13) और विल जैक्स (11) भी सस्ते में पवेलियन लौटे।

    इसके बाद सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) ने चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों के आउट होते ही मुंबई फिर से संकट में आ गई। अंतिम ओवरों में दीपक चाहर (28 रन, 15 गेंद) ने उपयोगी रन जोड़े, जिससे टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन तक पहुंच सकी।

    चेन्नई के गेंदबाजों का जलवा

    CSK के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद ने 3 विकेट चटकाए। इन दोनों की घातक गेंदबाजी के चलते मुंबई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

    रचिन-गायकवाड़ की दमदार बल्लेबाजी

    156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी खराब रही और राहुल त्रिपाठी (2) जल्दी आउट हो गए। लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला।

    गायकवाड़ ने 26 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके शामिल थे। वहीं, रचिन रविंद्र 65 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने अपनी 45 गेंदों की पारी में 4 छक्के और 2 चौके जड़े।

    चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और 4 विकेट से मैच जीत लिया।

    मुंबई की बल्लेबाजी को तहस-नहस करने वाले नूर अहमद को उनके 4 विकेट के शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular