Saturday, July 19, 2025
More

    महाकुंभ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साथियों संग संगम में लगाई डुबकी

    जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के सदस्यों और भाजपा विधायकों के साथ  महाकुंभ में पवित्र स्नान कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई और देश-प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। यह हमारी संस्कृति और संत, ऋषि व मुनियों की विरासत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विकास और विरासत को साथ लेकर आगे बढ़ रहे हैं और उनके नेतृत्व में विरासत का संरक्षण हो रहा है। विश्व का हर व्यक्ति महाकुंभ में आने के लिए लालायित हैं। उन्होंने महाकुंभ की सुनियोजित व्यवस्थाओं के लिए केन्द्र सरकार व उत्तरप्रदेश सरकार का आभार जताया।

    यह भी पढ़े-जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं और विश्वास का परिणाम है दिल्ली की जीत: मदन राठौड़ 

    उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार विकास के पथ पर विरासत संरक्षण के ध्येय के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर महाकुंभ में राजस्थान से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए राजस्थान मंडप तैयार करवाकर निःशुल्क आवास, भोजन एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

    इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा सहित मंत्री, सांसद, विधायक और गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular