Tuesday, June 24, 2025
More

    मुख्यमंत्री केजरीवाल, भगवंत मान ने हनुमान मंदिर में की पूजा -अर्चना

    नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।

    आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से रिहा होने के एक दिन बाद मंदिर में माथा टेकने पहुंचे। केजरीवाल के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत पार्टी के कई नेता भी मौजूद थे।

    शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर निकलते ही मुख्यमंत्री ने भगवान हनुमान का धन्यवाद व्यक्त और तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में लोगों से समर्थन मांगा। केजरीवाल दोपहर एक बजे आम आदमी पार्टी (आप) कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में दो रोड शो करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular