श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी श्रीरामजन्मभूमि का दर्शन पूजन किया तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए दृष्टिगत मंदिर परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
यह भी पड़े-लूट के दौरान अंगूली चबाने पर की थी ट्रक चालक की हत्या, दो हत्यारे गिरफ्तार
निर्माणाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेंट सिटी का तथा ग्रीनफील्ड टाउनशिप का भी निरीक्षण किया। सरयू नदी के पुराने पुल के पास स्थित कच्चा घाट से सौर ऊर्जा से संचालित बोर्ड का शुभारम्भ किया और मौके पर सुरक्षा जैकेट भी उपलब्ध कराया गया।
यह भी पड़े-22 जनवरी को कालाराम मंदिर में आरती, उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति को भेजा न्योता; कहां जाएंगी महामहिम?
मुख्यमंत्री ने पूज्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य से भी मुलाकात की तथा आर्शीवाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या में 22 जनवरी के चल रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लोकप्रिय सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी,विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, डा0 अमित सिंह चौहान,
यह भी पड़े-अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी परिवहन की बेहतर व्यवस्था
रामचन्द्र यादव,प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया, आयुक्त श्री गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पड़े-अयोध्या परिक्षेत्र में संचालित होगी 150 इलेक्ट्रिक बसें- दयाशंकर सिंह
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार मृत्युंजय कुमार, अपर निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्बंधित विभागों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। इस बैठक का विस्तृत प्रस्तुतीकरण मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने किया तथा मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जो आपके निर्देश है उसको समय से पूरा करने के लिए पूरी टीम भावना के साथ काम कर रहे है।
यह भी पड़े-भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाई के लिये प्रकोष्ट का गठन
तीन दिवस तक यही प्रवास करेंगे
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात की तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से सहयोग की अपील की गयी। यह भी संभावना है कि मुख्यमंत्री आगामी तीन दिवस तक यही प्रवास करेंगे और तैयारी सम्बंधी कार्यो का नियमित अनुश्रवण करते रहेंगे।