Wednesday, October 22, 2025
More

    “मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ मेला में आकाशवाणी के एफ.एम. रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया”

    महाकुम्भ नगर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में आकाशवाणी के एफ.एम. रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव​ सिंह, राज्य मंत्री नंद गोपाल नंदी और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सनातन धर्म के गौरव का महापर्व है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में कोई पंथ, जाति, छुआछूत या लिंग का भेद नहीं होता, सभी लोग संगम तट पर एक साथ आकर स्नान करते हैं और आध्यात्मिक संदेश को दुनिया भर में फैलाते हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म के गौरव को बढ़ाने के लिए यदि हमें कोई माध्यम चाहिए तो वह आकाशवाणी था, जो लोक परंपरा और संस्कृति को लोगों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण साधन रहा है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular