Thursday, October 23, 2025
More

    हाथरस पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, घायलों का हालचाल जाना, बोले -दोषियों को नहीं बख्शेंगे

    हाथरस। हाथरस में एक सत्संग के दौरान हुई भगदड़ की घटना के एक दिन बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंचे और जिला अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना। हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र में मंगलवार को एक सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की और घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

    सरकार ने घटना के कारणों की जांच के लिए आगरा जोन की अपर पुलिस महानिदेशक और अलीगढ़ के मंडल आयुक्त की एक टीम गठित की है जो कि बुधवार को ही अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है।

    मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा था, हमारी सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है। हम देखेंगे कि यह दुर्घटना है या साजिश।

    उन्होंने इस दुखद घटना पर राजनीति करने वाले दलों पर भी निशाना साधा और कहा, ऐसी घटना पर राजनीति करना बेहद दुर्भाज्ञपूर्ण और निंदनीय है। यह पीड़ितों के जख्मों पर मरहम लगाने और पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताने का समय है।

    सरकार इस मामले में संवेदनशील है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को नारायण साकार विश्व हरि के नाम से लोकप्रिय भोले बाबा के सत्संग में लाखों अनुयायी पहुंचे थे जहां भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular