समिट की शुरुआत फिक्की यूपी स्पोर्ट्स कमिटी के को-चेयरमैन और अर्जुन अवार्ड विजेता पूर्व हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद तथा को-चेयरपर्सन रचना गोविल (पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, भारतीय खेल प्राधिकरण) के संबोधन से हुई। कार्यक्रम की मेजबानी यूपीटी20 लीग की काशी रुद्रास टीम ने की।
इस मौके पर खेल और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। इनमें आनंदेश्वर पांडेय (सेक्रेटरी जनरल, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन), डी.एस. चौहान (चेयरमैन, यूपीटी20 व डायरेक्टर यूपीसीए), जसपाल राणा (सेक्रेटरी जनरल, यूपी कराटे एसोसिएशन), विदुष्पत सिंघानिया (मैनेजिंग पार्टनर, क्रीड़ा लीगल), ओलंपियन ललित उपाध्याय, तथा अपूर्व गुप्ता (हेड, कॉम्बैट स्पोर्ट्स – कैप्रि स्पोर्ट्स) जैसे नाम शामिल थे।
राउंड टेबल चर्चा में खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान और कंपनियों द्वारा स्थायी अवसर बनाने पर खास जोर दिया गया। इसके अलावा, राज्य में युवा खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी और निजी क्षेत्र की भूमिका को भी रेखांकित किया गया।
फिक्की की ओर से बताया गया कि समिट में आए सुझावों और निष्कर्षों को एक रिपोर्ट के रूप में तैयार कर संबंधित अधिकारियों और हितधारकों को सौंपा जाएगा। इसी आधार पर एक प्रतिनिधिमंडल गठित होगा, जो इस वर्ष के अंत में नई दिल्ली में होने वाले फिक्की स्पोर्ट्स समिट – टर्फ 2026 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस आयोजन ने साफ संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश अब देश के खेल मानचित्र पर तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।
© Morningpoint 2025