जयपुर। राजस्थान पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों के बच्चों को अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में राहत मिलेगी। क्लास 24 कोचिंग संस्थान ने एक सराहनीय पहल करते हुए कक्षा 8वीं से 12वीं तक एवं 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए प्री-फाउंडेशन, ओलंपियाड, नीट, आईआईटी, जेईई, एसएससी एवं आरएएस जैसी परीक्षाओं की कोचिंग फीस में 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पुलिसकर्मियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा, “इससे न केवल बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी का अवसर मिलेगा, बल्कि पुलिसकर्मी भी अपने पारिवारिक दायित्वों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।”
कमिश्नर ने कहा कि पुलिसकर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने और उनकी कार्यकुशलता को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की सहयोगी पहलों की आवश्यकता है। उन्होंने इस सराहनीय योगदान के लिए क्लास 24 संस्था का आभार भी व्यक्त किया।
क्लास 24 के सीईओ भुवनेश शर्मा ने बताया कि संस्थान देशभर में एक अग्रणी शैक्षणिक मंच के रूप में कार्य कर रहा है और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान करना है, और पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए यह छूट उसी दिशा में एक छोटा लेकिन मजबूत कदम है।”
इस पहल से निश्चित रूप से पुलिस परिवारों को शैक्षणिक सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को सफलता की ओर बढ़ने में सहायता मिलेगी।