Friday, October 24, 2025
More

    सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी पं. हरि ओम शर्मा हुए सेवानिवृत्त

    लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ लगभग 50 वर्ष की अर्धशतकीय सेवा के उपरान्त आज सेवानिवृत्त हो गये। इस अवसर पर सीएमएस प्रबन्धन व कार्यकर्ताओं ने पं. शर्मा को अत्यन्त सम्मान सहित विदाई दी एवं सीएमएस के उत्तरोत्तर विकास में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

    इस अवसर पर पं. शर्मा को उनकी अतुलनीय सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जबकि सीएमएस अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पं. शर्मा को फूल-मालाओं से लादकर अपना सम्मान प्रकट किया।

    इस अवसर पर अपने उद्बोधन में पं. हरि ओम शर्मा ने कहा कि सीएमएस मेरे लिए मात्र कार्यालय ही नहीं अपितु शिक्षालय भी रहा है, जहाँ सीएमएस संस्थापक स्मृति शेष डा. जगदीश गाँधी व आदरणीया डा. भारती गाँधी ने मेरे व्यक्त्वि को बड़े स्नेह व सौहार्द से गढ़ा।

    मेरे प्रेरणास्रोत इन्हीं महान शिक्षकों की छात्रछाया में मैंने पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया।सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘श्री शर्मा बहुत कम उम्र से ही इस संस्था से जुड़े और संस्था के विकास में भरपूर सहयोग किया।

    सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा ‘‘अपने 50 वर्षों के सेवा काल में शर्मा ने शिक्षा व साहित्य जगत में कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं, जिन पर सी.एम.एस. परिवार गौरवान्वित है। साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान हेतु पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ को विभिन्न उपाधियों व सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

    इनमें पत्रकार गौरव सम्मान, सागरिका सम्मान, साहित्य मनीषी सम्मान, साहित्य सागर सम्मान, प्रकृति रत्न सम्मान, साहित्य रत्न सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, ‘शब्दश्री’ सम्मान, सारस्वत सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान, सृजन सम्मान एवं उ.प्र. हिन्दी संस्थान द्वारा गुलाब राय सर्जना पुरस्कार आदि प्रमुख हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular