Thursday, October 23, 2025
More

    प्रयागराज : प्रधानमंत्री मोदी ने संगम तट पर पूजा की, साथ में योगी व राज्यपाल

    प्रयागराज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में संगम तट पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उनके साथ थे। पीएम मोदी ने सीधे अरैल घाट जाकर संगम में डुबकी लगाई और पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने संतों से भी मुलाकात की। उनकी सभा में भारी भीड़ उमड़ी, और जीटी जवाहर चौराहे से लेकर संगम तट तक लोगों की लंबी कतारें लगीं। सुरक्षा के मद्देनजर बड़े वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था।

    प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि हम आस्था के महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के साथ ही श्रद्धालुओं को हर सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि दर्शन-पूजन के बाद वह महाकुंभ से जुड़े विकास कार्यों का जायजा लेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

    इस अवसर पर पीएम मोदी महाकुंभ से जुड़ी 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है । इनमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर जैसे प्रमुख स्थलों का विकास शामिल है। इसके अलावा, पुल, ओवर ब्रिज, सड़क परियोजनाओं के साथ 29 मंदिरों का जीर्णोद्धार भी होगा। रेलवे, एयरपोर्ट और एनएचएआई से जुड़ी परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया है, जो महाकुंभ के आयोजन को और दिव्य और भव्य बनाएंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान कुंभ सहायक एआई चैटबॉट भी लॉन्च करेंगे, जो श्रद्धालुओं को विभिन्न जानकारी और सुविधाएं प्रदान करेगा। इन परियोजनाओं से प्रयागराज के विकास को और गति मिलेगी, और महाकुंभ के आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाने में मदद मिलेगी।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular