रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर परंपरा और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) द्वारा नेहरू सहकार भवन, जयपुर में सहकार राखी उत्सव-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 4 से 8 अगस्त तक चलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी व हस्तनिर्मित राखियों के साथ साथ सहकारी समितियों व महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जा रही है।
मंगलवार को सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने मेले का अवलोकन कर स्टॉल्स पर प्रदर्शित उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने कॉनफेड की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि आमजन को भी सस्ते एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर कॉनफेड की प्रबंध निदेशक शिल्पी पांडे, महाप्रबंधक राजेन्द्र सिंह समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
आकर्षण का केंद्र बनीं लोकल राखियां और घर के बने उत्पाद
कॉनफेड द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर बाजार से कम दरों पर कुंदन राखी, पेंडल राखी, पेयर राखी, चूड़ा राखी, राम राखी, श्रवण राखी सहित बच्चों के लिए यूनिकॉर्न, भीम, कैमरा, मिकी माउस, लाइटिंग एवं इरेज़र वाली राखियां उपलब्ध हैं।
इसके साथ ही राजीविका एवं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई हस्तनिर्मित राखियां, लाख की चूड़ियां, हैण्डमेड बैंगल्स तथा सजावटी सामग्री भी खरीदारों को आकर्षित कर रही हैं।
खाद्य उत्पादों की बात करें तो यहां गुड़ की मठरी, गुड़ के पारे, मिलेट्स की मठरी, अचार, पापड़, नमकीन, कुकीज व मिठाइयों की अच्छी रेंज उपलब्ध है, जिन्हें सहकारी समितियों द्वारा तैयार किया गया है।
आमजन के लिए खुला अवसर
यह उत्सव न केवल सहकारिता विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी खुला है, जहां वे किफायती दरों पर पारंपरिक एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तुएं खरीद सकते हैं।