Thursday, October 23, 2025
More

    सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़

    लखनऊ। शनिवार को मलिहाबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम के आने की खबर सुनते ही फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी क्षेत्र भर से काफी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखी तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने किया।

    यह भी पड़े-राम मनोहर लोहिया हास्पिटल में नौकरी दिलाने वाला इनामी गिरफ्तार

    केवलहार निवासी समाजसेवी यूसुफ खान ने बताया नगर पंचायत मलिहाबाद की आधा दर्जन सड़के काफी टूट गई है जिन पर चलना मुश्किल हो रहा है जिसकी मरम्मत तत्काल होनी चाहिए इसी के साथ ही प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला केवलहार में अत्यंत जर्जर भवन पुनः निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिम्मेदार अधिकारियों को बताया कि पिछले 6 वर्षों से तहसील दिवस में लगातार पत्र दे रहा हूं साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी को भी पत्राचार के जरिए सूचना दी गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है समस्या जस की तस बनी हुई है।

    यह भी पड़े –आगरा एवं मथुरा में शरू होगी एयर कनेक्टिविटी

    इसी तरह ईसापुर निवासी जसवंत पुत्र हरिपाल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए अपने प्रार्थनापत्र मे बताया कि मेरा विवाह 2011 मे संगीता पुत्री राजेश निवासी गांव केड़ौरा थाना माल से हुआ था मेरी तीन संताने है मेरी पत्नी विवाह के बाद से लड़ाई झगड़ा करती चली आ रही है कई बार परिवार,गांव व थाने मे समझौता भी हो चुका है। पारिवारिक न्यायालय मे मुकदमा में समझौता भी हो चुका है बावजूद इसके आज से तीन माह पहले मेरी पत्नी बिना बताए तीने बच्चों को लेकर मायके चली गयी है वहाँ उनकी पढ़ाई भी बंद चल रही है।जब भी मे उनको लेने जाता हूं तो ससुराली मुझसे गाली गलौज कर मारने दौड़ते है।मै अपने बच्चों के लिए पत्नी को भी रखने को तैयार हूं।जसवंत ने फरियाद करते हुए जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि कृपया जांच कर मुझे मेरे बच्चे दिलवा दिए जाएं।

    यह भी पड़े-इजरायली तकनीक से तैयार हाइटेक नर्सरी से किसानों को होगा बड़ा लाभ 
    आज समाधान दिवस मे कुल 95 प्राप्त पत्र हुए जिनमे मे 33 शिकायत पत्रो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष बचे 62 शिकायत पत्रो का भी जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आए हर छोटी बड़ी सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए व समय सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण भी किया जाए निस्तारणो के सत्यापन के लिए अधिकारी शिकायतकर्ताओं को कॉल करके उनका फीडबैक अवश्य लें।

    यह भी पड़े-सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा रचित पुस्तक “मेरी मां” का विमोचन

    समाधान दिवस मे सीडीओ अजय जैन,एसडीएम मिनाक्षी पांडे,तहसीलदार वंदना कुशवाहा,एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर सिंह,डीडीओ अजीत कुमार सिंह सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular