Thursday, October 23, 2025
More

    देवरिया ने जीती 5वीं अंडर वाटर एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप की ओवरऑल ट्रॉफी

    • पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ को हराया

    लखनऊ, खेल संवाददाता। देवरिया के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। मेजबान लखनऊ ने कड़ी टक्कर दी लेकिन उसे उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

    उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन देवरिया ने 268 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया।वहीं मेजबान लखनऊ 186 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि वाराणसी को 160 अंक के साथ तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

    उपविजेता ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते लखनऊ के खिलाड़ी व अतिथिगण।

    समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, अपर मुख्य सचिव- राज्यपाल, उत्तर प्रदेश) एवं विशिष्ट अतिथि डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश) एवं डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

    यह भी पढ़ें : लखनऊ और देवरिया के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते दर्जनों पदक

    समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर गोवा फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव अजय ग्रामोपाध्याय, उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष रचना सिंह, सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेंद्र सिंह चौहान, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव सहित अवनीश प्रताप सिंह, विनय बोस, मनदीप सिंह परमार व अन्य मौजूद थे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular