लखनऊ। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा मनरेगा योजना के तहत जरूरमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कुशल व अकुशल लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पड़े-विज्ञापन नीति को लेकर 29 फरवरी व 01 मार्च को होगी सब कमेटी की बैठक
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में दिव्यांग जनों को भी मनरेगा योजना के अंतर्गत कई कार्यों से जोड़कर रोजगार दिया जा रहा है। इनमे से कुछ कार्य जैसे- पौधरोपण करना, नव निर्मित दीवार/ स्ट्रक्चर पर पानी डालना, कुएं की मिट्टी को टोकरी में भरना, भूमि को समतल करना और जल छिड़काव जैसे अन्य कई कार्यों से जोड़ा जाता है।
यह भी पड़े-योगीराज में पूरे हुए युवाओं के सपने, सीएम ने 1782 पदों के लिए बांटे नियुक्ति पत्र
वर्ष 2023-24 में अब तक मनरेगा के तहत 47,656 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक 22,219 दिव्यांगजनों को मनरेगा के तहत कार्य दिया गया है। वहीं वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिव्यांग जनों के मानव दिवस सृजन की बात करें तो 9,11,383 मानव दिवस सृजित किये गये है।
वह भी पड़े-उत्तर प्रदेश ने रचा इतिहास, आकांक्षी नगर विकास योजना लागू कर देश का पहला राज्य बना
मनरेगा योजना के तहत अधिक से अधिक दिव्यांग जनों को योजना के साथ जोड़कर उनके लिए उपयुक्त कार्यों को कराकर उनको रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।