Friday, July 18, 2025
More

    काकोरी में झोला छाप डॉक्टरों ने ली गर्भवती की जान

    प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते हुई मौत

    लखनऊ।काकोरी में प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती प्रसूता की प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्राव के चलते बुधवार की दोपहर मौत हो गयी। प्रसूता ने नार्मल डिलीवरी से नवजात बेटे को जन्म दिया था। नवजात सुरक्षित है। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

    यह भी पड़े- जल,जंगल व जमीन बचाने में आदिवासियों का महत्वपूर्ण योगदान-जयवीर सिंह
    कूड़ा ईंटगाँव निवासी मजदूर दीपक शर्मा की शादी ममता शर्मा (21) से फरवरी माह में सामूहिक विवाह समारोह में हुई थी। ममता को प्रसव के लिए मंगलवार दोपहर गांव में ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां देर रात नार्मल डिलीवरी से नवजात का जन्म हुआ था।

    यह भी पड़े-हाईटेक नर्सरी बढ़ाएंगी किसानों की आमदनी 

    प्रसव के बाद अत्यधिक रक्तस्त्राव के चलते तबियत बिगड़ने लगी तो बुधवार की दोपहर डॉक्टरों ने दूसरे निजी अस्पताल भेज दिया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों अमृत लाल और निर्मला पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

    यह भी पड़े-बस दुर्घटनाओं को रोकने हेतु लागू होगी सुरक्षित चालन प्रोत्साहन योजना 

    अस्पताल बन्द कर भागे डॉक्टर

    कूड़ा ईंट गाँव निवासी अमृत लाल और पत्नी निर्मला घर मे ही दिव्या क्लीनिक के नाम से अस्पताल संचालित करते है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से चल रहा है। घटना के बाद से दोनों अस्पताल और मकान बन्द कर फरार हो गए है।

    यह भी पड़े-उन्नति प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण देकर बनाया जायेगा हुनरमंद

    घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने मृतका के पति को दस हजार की सहायता राशि दी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular