Friday, October 24, 2025
More

    तिब्बत-नेपाल सीमा पर 7.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार-उत्तर भारत में झटके

    पटना। मंगलवार सुबह तिब्बत-नेपाल सीमा के पास 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसके झटके बिहार और उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में और 10 किलोमीटर की गहराई पर था। यह भारतीय समयानुसार सुबह 6:35 बजे आया।

    बिहार के पटना, मधुबनी, शिवहर, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण और भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों के कारण लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। राजधानी पटना समेत कटिहार, पूर्णिया, शिवहर और अन्य क्षेत्रों में लोग सड़कों पर जमा हो गए।

    आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) ने बताया कि अब तक किसी तरह की संपत्ति या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और शांतिपूर्ण ढंग से स्थिति का सामना करने की अपील की है।

    भूकंप का असर बिहार के अलावा उत्तर भारत के अन्य हिस्सों, जैसे दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में झटके हल्के थे लेकिन लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    प्रशासन की अपील

    बिहार सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति पर नजर बनाए रखी है। किसी भी आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

    भूकंप के झटकों के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, जो राहत की बात है। प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से शांत रहने की अपील की है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular