Tuesday, October 21, 2025
More

    इकाना मीडिया टी-20 कप : सुधीर अवस्थी की गेंदबाजी से डीडी-एआईआर की फाइनल में धमाकेदार एंट्री

    लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सुधीर अवस्थी (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी की बदौलत डीडी-एआईआर एकादश ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक सेमीफाइनल में दैनिक जागरण को एक विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

    केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 126 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रहलाद सिंह मावड़ी ने 36 गेंदों पर 4 चौके से 32 रन की उपयोगी पारी खेली। श्यामू ने 20, धर्मेंद्र पांडेय ने नाबाद 13, अंकुर दीक्षित ने 13 व अरुण पाठक ने 12 रन जोड़े।

    यह भी पढ़ें :अब्बास रिजवी की बल्लेबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया इकाना मीडिया टी-20 कप के फाइनल में

    डीडी-एआईआर की ओर से सुधीर अवस्थी ने 13 रन देकर 3 विकेट की सफलता पाई। जितेंद्र कुमार ने 29 रन व शैलेंद्र शर्मा ने 17 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में डीडी-एआईआर एकादश ने कांटे की टक्कर में विकेटों के पतन के बीच 18.1 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की। टीम की शुरुआत अच्छी रही।

    सलामी बल्लेबाज बालक राम ने 27 व सीएस आजाद ने 30 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन मध्यक्रम के लड़खड़ाने से मैच रोमांचक बन गया। टीम 11वें ओवर में 83 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल में फंस गई थी। इस दौरान शादाब आलम ने 23 व जितेंद्र भाटिया ने 14 रन बनाकर टीम को संभालते हुए जीत की नींव रखी।

    यह भी पढ़ें : टाइम्स ऑफ इंडिया ने दैनिक जागरण को 9 रन से हराया

    हालांकि 17वें ओवर की तीसरी व चौथी गेंद पर दो विकेट गंवाने के चलते स्कोर 16.4 ओवर में 122 रन हो गया था। अंतिम क्षणों में अमित शुक्ला ने नाबाद 2 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

    दैनिक जागरण से नितेश श्रीवास्तव ने 15 रन देकर चार व राजीव बाजपेयी ने 32 रन देकर तीन विकेट की सफलता प्राप्त की। टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को टाइम्स ऑफ इंडिया व डीडी-एआईआर एकादश के बीच खेला जाएगा।

    यह भी पढ़ें : मीडिया कप के उद्घाटन मैच में दैनिक जागरण ने मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 3 रन से हराया

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular