Thursday, October 23, 2025
More

    फुटबॉल : चौक स्टेडियम, जूनियर यंग एफसी, बिग ब्लू और चौक एफसी सेमीफाइनल में

    लखनऊ। यूपी खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित बालक जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम, जूनियर यंग एफसी, बिग ब्लू और चौक एफसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

    चौक स्टेडियम पर पहले क्वार्टर फाइनल में चौक स्टेडियम ने स्टार फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराया। विजेता टीहम की ओर से देवांश त्रिवेदी, राज एवं ताहिर ने खेल के सातवे मिनट, 18वें मिनट एवं 38 मिनट में गोल किए।

    दूसरे क्वार्टर फाइनल में जूनियर यंग फुटबॉल क्लब ने शाइन फुटबॉल क्लब को 5-0 से शिकस्त दी। तीसरा क्वार्टर फाइनल डार्क फ्रेश एफसी बनाम बिग ब्लू एफसी के के मध्य मैच खेला गया। निर्धारित समय के बाद बिग ब्लू ने टाईब्रेकेर के माध्यम से 5-4 से जीत दर्ज की।

    चौथे मैच में चौक फुटबॉल क्लब ने यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पूर्व फुटबॉल मुकाबलों की शुरुआत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके कराई।

    आज जिला स्तरीय एथलेटिक्स, वालीबॉल, क्रिकेट, भारोत्तोलन एवं बाक्सिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि एमएलसी यशवंत सिंह ने पुरस्कृत किया। वहीं जिमनास्टिक व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्रीमती नीलम मिश्रा (आईएएस) ने पुरस्कार प्रदान किया।

    शुक्रवार को ताइक्वांडो प्रतियोगिता में देवदर्श गोस्वामी, वीर सिंह, उत्सव चौधरी, अदनान खान, श्रेय, हर्ष गौड़, अक्षय धानुक, दिव्यांश दीक्षित, माज खान व कुणाल सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।

    वहीं गोमतीनगर विजयंत खंड स्टेडियम में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अथर्व रावत ने दोहरे खिताब जीते। बालिका अंडर-17 एकल के फाइनल में गौरी शुक्ला ने रितिका जाट को हराया जबकि रिद्धिमा पाण्डे व कीर्ति संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

    बालिका अंडर-17 युगल में रिद्धिमा पाण्डेय व रितिका जाट विजेता, कीर्ति व वान्या उपविजेता रही। बालक अंडर-17 एकल में अथर्व रावत पहले, सौभाग्य यादव दूसरे जबकि प्रतीक यादव व विनायक तीसरे स्थान पर रहे।

    बालक अंडर-17 युगल में अथर्व रावत व संस्कार पिल्लई पहले, प्रतीक यादव व सौभाग्य यादव दूसरे एवं जीशांत व अधिराज और अक्षय व विनायक तीसरे स्थान पर रहे।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular