टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली।ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बल्ले से 58 रनों का अहम योगदान दिया।
299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने एक छोर संभाले रखा और जुझारू शतक (101 रन) जड़ा। हालांकि, लौरा के आउट होते ही मैच पूरी तरह भारत के पक्ष में झुक गया।दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और सिर्फ 39 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।शेफाली वर्मा ने भी गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए।दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई।
दीप्ति शर्मा का हरफनमौला प्रदर्शन
दीप्ति शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (58 रन और 5 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हरमनप्रीत कौर अब कपिल देव (1983) और एम.एस. धोनी (2011) के बाद भारत को वनडे विश्व कप जिताने वाली तीसरी कप्तान बन गई हैं। इस जीत के साथ, भारत अब महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाला ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद चौथा देश बन गया है।

