Monday, September 1, 2025
More

    जैसलमेर-बाड़मेर समेत पांच ज़िलों में हाई अलर्ट, कई अहम पाबंदियां भी लगाई गई

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर और फलौदी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा कारणों से इन क्षेत्रों में रात के समय ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है और कई अहम पाबंदियां भी लगाई गई हैं।

    जैसलमेर और बाड़मेर में शाम पांच बजे बाजार बंद कर दिए गए। इसके बाद शाम 6 बजे से सुबह 6 छह बजे तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। सभी घरों और दुकानों की बाहरी लाइटें बंद रखने और बिजली मीटर की लाइट को भी ढंकने के निर्देश दिए गए हैं। पोकरण और रामदेवरा में भी दुकानों को समय से पहले बंद कर दिया गया है। बाबा रामदेव मंदिर अब शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगा।

    उधर श्रीगंगानगर, बीकानेर और फलोदी में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। श्रीगंगानगर में डीजे, तेज साउंड सिस्टम और लाइटिंग पर रोक लगा दी गई है, जो आगामी दो महीनों तक प्रभावी रहेगी। इसके अलावा धार्मिक और वैवाहिक आयोजनों में भी लाइट और डीजे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। बीकानेर में बच्चों के हॉस्टल खाली करवाए गए हैं और प्रशासन ने लोगों से रात में घरों में रहने की अपील की है। फलोदी में भी ब्लैकआउट के दौरान रोड लाइटों, दुकानों और घरों की सभी लाइटें बंद रखने का आदेश है।

    डिफेंस एरिया के पांच किमी के दायरे में नो-एंट्री लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राजस्थान रोडवेज के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और जो छुट्टी पर हैं उन्हें तत्काल ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिला है। परिवहन विभाग ने आर्मी और अर्धसैनिक बलों के लिए संसाधन और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की योजना बनाई है।

    जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में कोचिंग सेंटर, कॉलेज, हॉस्टल और लाइब्रेरी बंद कर दिए गए हैं। राजसमंद और पाली में भी रात के समय बाजार बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। वहीं जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी कर रही है और संदिग्ध यात्रियों के बैग की जांच की जा रही है।

    नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में आतंकी हमले से निपटने की मॉक ड्रिल भी की गई, जिसमें कमांडोज़ ने अभ्यास के तहत आतंकियों को पकड़ने और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने की कार्रवाई की। श्रीगंगानगर के सादुलशहर में विवादित पोस्ट करने वाले दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी तरह चूरू के सरदारशहर में विवादित वीडियो शेयर करने पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular