Thursday, October 23, 2025
More

    एकतरफा मुकाबले में पीएनबी ने इन्कम टैक्स को 6-1 से रौंदा

    लखनऊ। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 43वीं अखिल भारतीय केडी सिंह ‘बाबू’ स्मारक आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में इंकम टैक्स को एकतरफा मुकाबले में उम्दा जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।

    गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मोहम्मद शाहिद स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता के दूसरे दिन पीएनबी ने इन्कम टैक्स अहमदाबाद को 6-1 से पराजित किया। एक अन्य मैच में सर्विसेज ने सीटीसी मुंबई को 3-1 से शिकस्त दी।

    पीएनबी की जीत में अभिषेक ने दागे तीन गोल

    पहले मैच में पीएनबी की जीत में अभिषेक छाए रहे जिन्होंनें उम्दा स्टिकवर्क का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे। पीएनबी से पहले क्वार्टर में अभिषेक ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा और फिर 20वें मिनट में दूसरा मैदानी गोल करते हुए टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।

    इसके बाद 25वें और 43वें मिनट में पीएनबी को दो पेनाल्टी स्ट्रोक मिले,जिन्हें गुरसिमरन सिंह ने बिना मौका चूके गोल में तब्दील कर दिया जितससे टीम की बढ़त 4-0 हो गई। पीएनबी के लिए पांचवां गोल अभिषेक ने 44वें मिनट में किया जबकि संतेंद्र कुमार ने 60वें मिनट में छठां गोल दागते हुए 6-0 से जीत पर मुहर लगा दी।

    इन्कम टैक्स से वेंकट बाबू मेटकर अंतिम पलों में एकमात्र गोल करने में सफल हो सके। दिन के दूसरे मैच में सर्विसेज ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए रोमांचक अंदाज में सीटीसी मुंबई को 3-1 से हराया। सीटीसी से प्रथमेश धुरी ने नौवें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई।

    हालांकि बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं सकी। जवाब में सर्विसेज से अज्ञपाल सिंह ने 21वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागते हुए स्कोर बराबर किया।

    अंतिम क्वार्टर में सर्विसेज ने पूरा दबदबा कायम किया। सर्विसेज से राहुल कुमार राजभर ने 51वें मिनट में गोल करते हुए टीम को 2-1 से आगे कर दिया। सिर्फ दो मिनद बाद मनीप करकेटा ने 53वें मिनट में गोल दागते हुए टीम की बढ़त 3-1 कर दी जो अंत तक कायम रही। हालांकि सीटीसी ने वापसी की कोशिश की लेकिन सर्विसेज की मज़बूत डिफेंस लाइन के सामने उनके प्रयास सफल नहीं हो सके।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular