लखनऊ। श्री रामलीला समिति ऐशबाग के तत्वावधान में आगामी 30 मार्च 2025 से 8 अप्रैल 2025 तक श्री रामलीला परिसर ऐशबाग, लखनऊ में दस दिवसीय भारतीय नववर्ष मेला एवं चैती महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की जानकारी शुक्रवार को तुलसी सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष हरीश चन्द्र अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च से शुरू होने वाले इस महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख कलाकारों के प्रदर्शन शामिल होंगे। रूद्र कला एकेडमी की निधि तिवारी, हुमा साहू, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मीरा दीक्षित, निधि श्रीवास्तव, अमृत सिन्हा, शीतला वर्मा (फरवाही नृत्य), शशांक श्रीवास्तव (जादूगर), स्वाती साहू श्रीवास्तव (रंगारंग कार्यक्रम) तथा शमसुर्रहमान नावेद के रंगारंग कार्यक्रम तुलसी रंगमंच पर 7:30 बजे से सायंकाल प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस वर्ष, श्री रामलीला समिति ने लखनऊ में पहली बार श्री कृष्ण लीला का मंचन कराने का निर्णय लिया है। इस लीला में श्री कृष्ण के जीवन की प्रमुख घटनाओं का मंचन किया जाएगा, जिसमें उनकी जन्म कथा, रासलीला, गोवर्धन पर्वत लीला, कुब्जा उद्धार, कंस वध, माता देवकी और पिता वासुदेव की कारागार से मुक्ति, महर्षि संदीपनी के आश्रम में श्री कृष्ण एवं श्री बलराम का शिक्षा ग्रहण, उधव चरित्र प्रसंग, जरासंघ वध, रुकमणी विवाह, द्रोपदी चीर हरण, गीता ज्ञान, कृष्ण-सुदामा प्रसंग, खाटू श्याम जी की कथा आदि शामिल हैं।
श्री कृष्ण लीला का मंचन हर दिन सायंकाल 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक किया जाएगा। मंचन का प्रारंभ मंत्रोच्चारण से होगा, उसके बाद सृजन डांस परफॉर्मिंग आर्ट्स, समाज उत्थान सेवा संस्थान, समिति ध्वनि फाउंडेशन, एलीट नृत्य एकेडमी, वैष्णवी डांस एकेडमी, नृत्य मंथन डांस एकेडमी, फास्ट मूव डांस एकेडमी, आदि द्वारा श्री कृष्ण के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस मंचन का निर्देशन श्री भास्कर बोस करेंगे और लगभग 150 कलाकार इसमें भाग लेंगे।
इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में हरीश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि श्री कृष्ण लीला के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही, यह आयोजन नयी पीढ़ी को सनातन धर्म की आस्था और प्रेम को महसूस करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।
प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के सदस्य शील कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ऋतुराज रस्तोगी, शुभम अग्रवाल (जानकीपुरम), शुभम अग्रवाल (अलीगंज), अक्षय अग्रवाल, हर्षित जायसवाल, सुमीत अग्रवाल, आशुतोष शर्मा, RJ प्रतीक, दीपक सिंह और नाट्यगुरु भास्कर बोस समेत कई कलाकार उपस्थित थे।