Thursday, October 23, 2025
More

    मनन कांडपाल के तूफानी शतक से इंडियन इलेवन की शानदार जीत

    लखनऊ । 20वीं बाबू बनारसी दास ए डिवीजन क्रिकेट लीग में इंडियन इलेवन की जीत में मनन कांडपाल के तूफानी शतक ने अहम भूमिका निभाई। मनन ने 108 गेंदों पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से शानदार 168 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत इंडियन इलेवन ने अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराया।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब ने 38.5 ओवर में 287 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शिव धीमान ने 92 गेंदों में 12 चौकों और चार छक्कों के साथ 110 रन बनाए। अमित चोपड़ा ने केवल 22 गेंदों में 7 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।

    जवाब में, इंडियन इलेवन ने 38.4 ओवर में 288 रन बनाकर जीत हासिल की। मनन कांडपाल और शुभांकर ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की। शुभांकर ने नाबाद 70 रन बनाए। गेंदबाजी में इंडियन इलेवन के कृष्णा यादव ने 3 और सौरभ यादव ने 2 विकेट झटके। मनन कांडपाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular