Thursday, October 23, 2025
More

    इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने जीता प्रथम तारा देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब

    फाइनल में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को 48 रन से किया पराजित

     

    लखनऊ । निचले क्रम पर सुधीर सिंह (51) व  मैन ऑफ द मैच अंकित सिंह (52)  के अर्धशतकों के साथ उपयोगी गेंदबाजी की बदौलत इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने प्रथम तारा देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्रॉफी द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को 48 रन से हराते हुए अपने नाम कर ली।
    गियर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री रमेश चंद्र मिश्रा (रिटायर्ड आईएएस) व सुश्री रीमा मिश्रा, गौरव मिश्रा,  सन्नी भल्ला व अभिनव दीक्षित ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
    विशिष्ट पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज जितेंद्र कुमार, बेस्ट बैटर प्रियांशु रावत व बेस्ट गेंदबाज शिवांश त्रिपाठी चुने गए। इसके साथ ही प्रतिभाशाली व उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए   तारा देवी एजुकेशनल व वेलफेयर स्कालरशिप के तहत शौर्य द्विवेदी, अरुण यादव, प्रशांत वर्मा एवं कुशल को किट बैग और क्रिकेट का सामान प्रदान किया गया।
    आज खेले गए फाइनल मैच में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 189 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज चंदन जायसवाल (22) व अभय जायसवाल (19) ने पारी की शुरुआत करते हुए 39 रन जोड़े।  इसके बाद टीम के लगातार दो विकेट 51 रन के स्कोर पर गिर गये थे। फिर 67 रन पर छह विकेट गंवाकर टीम मुश्किल में फंस गयी थी।
    इन हालात में अंकित सिंह व सुधीर सिंह ने समझदारी भरी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए आठवें विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। अंकित सिंह ने 28 गेंदों पर 8 चौके व 3 छक्के से आतिशी 52 रन और सुधीर सिंह ने 68 गेंदों पर 4 चौके व 2 छक्के से नाबाद 51 रन बनाए।

    द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब से शिवांश त्रिपाठी ने 36 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।   जवाब में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब 35.3 ओवर में 141 रन पर सिमट गया।  हिमांशु भार्गव ने 34, शुलभ चौहान ने 22 और ललित कुमार व रवि चौधरी ने 17-17 रन बनाए लेकिन टीम जीत की मंजिल तक पहुंच नहीं सकी। इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब से सावंत पाल ने 28  व मनीष कुमार ने 24 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए। शिवा सिंह को दो विकेट मिले।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular