- जिला स्पेशल टीम और क्लॉक टावर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता
रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन
जयपुर। अजमेर में वाहन चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला स्पेशल टीम और क्लॉक टावर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई 12 दोपहिया मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू ढोली, मुकेश लोहार, विकास बाल्मीकि और तोलाराम गुर्जर के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और चोरी किए गए वाहनों को बेचने के लिए अंतरराज्यीय नेटवर्क का सहारा लेते थे।
एएसपी जांगिड़ के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों की कड़ियाँ जुड़ने की संभावना है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के वाहनों को खरीदने वाले दलालों की तलाश में भी जुटी है।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी के मामलों पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही, आमजन से भी अपील की गई है कि वे अपने वाहनों की सुरक्षा में लापरवाही न बरतें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।