लखनऊ। कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी-20 लीग में शुक्रवार को नोएडा किंग्स को सात विकेट से हराया। किंग्स के 120 रन के लक्ष्य को कानपुर ने 15.2 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा किंग्स ने 8 विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
निचले क्रम में मो. शरीम ने 20 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 35 रन बनाए, जबकि पीयूष चावला ने 19 रन का योगदान दिया। कानपुर से मोहसिन खान और मुकेश कुमार ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में कानपुर ने 15.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की।
यूपी टी-20 लीग : शिवम मावी के शानदार प्रदर्शन से काशी रुद्रास की जीत
सलामी बल्लेबाज शोएब सिद्दीकी ने 40 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान समीर रिजवी ने 33 और आदर्शसिंह ने 25 रन बनाए। नोएडा से अजय कुमार, कार्तिकेय सिंह और नमन तिवारी को एक-एक विकेट मिला।

