- लखनऊ के बीबीडी अकादमी में संपन्न हुई यूपी राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया
लखनऊ। बीबीडी बैडमिंटन हॉल गोमतीनगर में आयोजित योनेक्स-सनराइज उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता (पूर्वी क्षेत्र चयन टीम अंडर-19) में लखनऊ के गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के कपिल सलौनिया ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने तीसरे खिताब पर कब्जा कर िलया। वहीं, बालिका एकल वर्ग में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने दमदार खेल दिखाते हुए अपना पहला खिताब जीत िलया।
बालक एकल वर्ग के फाइनल में कपिल सलौनिया ने गोरखपुर के हुसैन अंसारी को सीधे गेमों में 21-18, 21-11 से हराकर पहला खिताब जीता। मिश्रित युगल वर्ग में उन्होंने गोरखपुर की आदित्या यादव के साथ जोड़ी बनाते हुए दिव्यांषी गौतम और सनरेख चैरसिया की जोड़ी को 11-21, 21-16, 21-17 से हराया और दूसरा खिताब अपने नाम किया।
बालक युगल वर्ग में कपिल ने अभिषेक कुशवाहा (गोरखपुर)के साथ मिलकर देवांग तौमर (मुरादाबाद) और सनरेख चैरसिया (झांसी) की जोड़ी को 21-17, 21-16 से पराजित कर तीसरा खिताब भी जीत लिया।
बालिका एकल वर्ग के फाइनल में मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने जबरदस्त वापसी करते हुए आगरा की दिव्यांषी गौतम को 17-21, 21-10, 21-12 से हराया और खिताब अपने नाम किया।
बालिका युगल वर्ग में आदित्या यादव (गोरखपुर) और रिद्धिमा सिंह (मुरादाबाद) की जोड़ी ने कीरत चौधरी व रूद्राक्षी राना (दोनों गाजियाबाद) को 21-9, 21-13 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. नवनीत सहगल (अध्यक्ष – यूपी बैडमिंटन संघ एवं चेयरमैन – प्रसार भारती) तथा विशिष्ट अतिथि विराज सागर दास (चेयरमैन – यूपी बैडमिंटन संघ) ने विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और एक लाख रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, लखनऊ जिला बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी, मुख्य निर्णायक रविंद्र चौहान, डॉ. योगेश शेट्टी, डॉ. अनुराग दीक्षित, पूर्व कोच देवेंद्र कौशल,अभिजीत यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।