Thursday, September 4, 2025
More

    मेरठ मावेरिक्स को 5 रन से हराकर काशी रुद्रास यूपी टी20 लीग के फाइनल में

    लखनऊ। यूपी टी20 लीग सीजन 3 में काशी रुद्रास ने एक बेहद रोमांचक क्वालिफायर मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स को 5 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अटल बिहारी राय को उनकी किफायती गेंदबाज़ी (1/25) और दबाव भरे ओवरों में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रास की शुरुआत अच्छी रही। पावरप्ले में टीम ने बिना विकेट गंवाए 61 रन जोड़े। अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा की सलामी जोड़ी ने अच्छी नींव रखी।

    हालांकि मिडल ओवर्स में विशाल चौधरी (3/28) और ज़ीशान अंसारी (3/18) की शानदार गेंदबाज़ी ने रनों की रफ्तार को रोक दिया। करण शर्मा (43) और उवैस अहमद (28) ने अहम योगदान दिया लेकिन टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई और 166 रन पर सिमट गई।

     

    लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरठ की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। सुनील कुमार ने एक बार फिर पहले ही ओवर में विकेट निकालकर टीम को बढ़त दिलाई। ऋतुराज शर्मा (65 रन, 38 गेंद) ने शानदार पारी खेली और रिंकू सिंह (40 रन, 23 गेंद) ने भी आख़िरी ओवरों में उम्मीदें जगाईं, लेकिन अंततः टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई।

    एक समय ऐसा लग रहा था कि मेरठ जीत सकता है, लेकिन कार्तिक यादव की शानदार फील्डिंग एक रन आउट और रिंकू सिंह का कैच ने मैच का रुख पलट दिया। 17वें ओवर तक मेरठ की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन 18वें ओवर में सिर्फ 8 रन आए और 19वें ओवर में विकेट गिरने से रन रेट बहुत बढ़ गया। अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे, लेकिन मावी की धीमी गेंद पर रिंकू आउट हो गए।

    संक्षिप्त स्कोर:
    काशी रुद्रास: 166/8 (करण शर्मा 43, उवैस अहमद 28; ज़ीशान अंसारी 3/18, विशाल चौधरी 3/28)
    मेरठ मावेरिक्स:161/7 (ऋतुराज शर्मा 65, रिंकू सिंह 40; शिवम मावी 2/48, अटल बिहारी राय 1/25)।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular