Wednesday, October 22, 2025
More

    दूसरी बार काशी रूद्रास ने जीता UP T20 लीग का खिताब

    • फाइनल मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
    • मात्र 31 गेंदों पर 65 रनों की कप्तानी पारी खेलने पर करन शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    लखनऊ, रघुबीर शर्मा। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शनिवार को खेले गए यूपी टी20 लीग 2025 के एकतरफा फाइनल मुकाबले में काशी रूद्रास ने मेरठ मावेरिक्स को 8 विकेट से हराकर दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

    यूपी टी20 लीग 2025 की ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते काशी रुद्रास के खिलाड़ी।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ मावेरिक्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 144 रन ही बना पाई। कप्तान करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर काशी रूद्रास ने यह लक्ष्य महज़ 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।

    फाइनल में फ्लॉप रही मेरठ की बल्लेबाजी

    रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे माधव कौशिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन यह फैसला भारी पड़ गया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्वास्तिक चिकारा बिना खाता खोले आउट हुए, कप्तान माधव सिर्फ 6 रन बनाकर लौटे।


    टीम का मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा। प्रशांत चौधरी ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। दिव्यांश राजपूत और रितिक वत्स ने 18-18 रन जोड़े। अक्षय दुबे ने 17 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

    काशी रूद्रास के गेंदबाजों में सुनील कुमार, कार्तिक यादव और शिवम मावी ने 2-2 विकेट लिए और मेरठ की पारी पर ब्रेक लगा दिया।

    कप्तान करन और गोस्वामी की साझेदारी ने एक तरफा कर दिया मुकाबला

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रूद्रास की शुरुआत शानदार रही। ओपनर करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी कर मैच का रुख अपनी ओर कर लिया।

    ओपनर करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी ने पहले विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की।

    करन ने मात्र 31 गेंदों पर 65 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।वहीं अभिषेक गोस्वामी 61 रन बनाकर नॉट आउट रहे और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

    उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग के समापन में शामिल हुए सीएम योगी, फाइनल मैच के लिए उछाला टॉस

     उत्तर प्रदेश प्रीमियर टी20 लीग के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फाइनल मुकाबले का टॉस कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान पूरा स्टेडियम “योगी-योगी” के नारों से गूंज उठा और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

    टॉस उछाल कर फाइनल मैच की शुरुआत करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    सीएम योगी ने मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से मुलाकात की और ट्रॉफी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। उन्होंने स्टेडियम में तैयारियों में जुटे कर्मचारियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान रोबोट चुलबुल से सिक्का लेकर टॉस कराया गया और घंटा बजाकर मैच का शुभारंभ हुआ।

    यूपी टी20लीग2025 के फाइनल मैच से पहले घंटा बजाकर उदघाटन करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी टी20 लीग युवाओं के लिए एक बेहतर मंच है। सरकार राज्य में खेलों के विकास के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से वाराणसी में बन रहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं, अयोध्या और गोरखपुर में भी स्टेडियम निर्माण कार्य जारी है और मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के साथ अंतरराष्ट्रीय मानकों का स्टेडियम तैयार किया जा रहा है।

    खिलाड़ियों से हांथ मिलाकर परिचय प्राप्त करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

    सीएम योगी ने कहा कि हर गांव में खेल मैदान, हर विकासखंड में मिनी स्टेडियम और हर जनपद में बड़े स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। साथ ही पुराने खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त कर नई पीढ़ी को मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश को कम से कम चार टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश को कम से कम चार टीमें दी जाएं, ताकि स्थानीय खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलें।

    इस अवसर पर बीसीसीआई कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, यूपी टी20 लीग चेयरमैन डॉ. डीएम चौहान, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

    फाइनल ट्रॉफी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अन्य पदाधिकारी।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular