लखनऊ। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए ‘खेल साथी’ ऐप शुरू किया गया है। इस मोबाइल ऐप पर खिलाड़ी घर बैठे खेल गतिविधियों से संबंधित सभी जानकारियो एवं सुविधाओं का लाभ ले सकते है।
यह भी पड़े – हिमाचल से लेकर आ रहे डेढ़ करोड़ के हाथी दांत के साथ दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को केडीसिंह बाबू स्टेडियम में खेल साथी ऐप का शुभारंभ किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डा0 नवनीत सहगल ने सिंगापुर की प्रसिद्ध गेम कंपनी सी. लिमिटेड (गरीना) के मुख्य परिचालन अधिकारी ये0 गैंग के साथ पार्ट्नरशिप और एमओयू पर हस्ताक्षर किये।
यह भी पड़े- कंप्यूटर ग्राफिक की मदद से बनाये जा रहे है अत्याधुनिक असलहे
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स का आगाज हो रहा है। नई खेल नीति में ई-स्पोर्ट्स को शामिल करने के बाद उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। जिसके कार्यक्रम में प्रदेश भर के युवाओं को ई-स्पोर्ट्स के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स मील का पत्थर साबित होगा और अतिरिक्त रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।
यह भी पड़े- ओटीटी प्लेटफार्म पर आने के लिए उत्साहित हैं वाणी कपूर
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के साथ अनुबंध किया गया है। यह कंपनी हीरानंदानी गु्रप के साथ मिलकर ग्रेटर नोएडा में ई-स्पोर्ट्स सेंटर की स्थापना करेगी और ई-स्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन करायेगी। इस वर्ष प्रदेश में ई-स्पोर्ट्स का बड़ा टूर्नामेंट भी कराया जायेगा।