Thursday, October 23, 2025
More

    खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स खिलाड़ियों के सपनों को देगा नई ऊंचाई : मोहम्मद रोशाल

    लखनऊ । यूपी में चल रहे खेलो के महाकुंभ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश के अंतर्गत विभिन्न यूनिवर्सिटी से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग ले रहे है। इन्ही खेलों के अंतर्गत एमजी यूनिवर्सिटी (महात्मा गांधी) यूनिवर्सिटी, कोट्टम-केरल की टीम से खेल रहे मोहम्मद रोशाल पीपी का सपना आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम में जगह बनाने पर है ताकि वह अपनी मां के सपनों को पूरा कर सके। मोहम्मद रोशाल का फुटबॉल से लगाव तब शुरू हुआ था जब उन्होंने पुर्तगाल के दिग्गज स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को खेलते देखा।
    फिर उन्होंने अपनी मां मिसेज शाहिदा को जब कहा कि मेरे को भी फुटबॉल खेलना है तो उनकी मां के सामने चुनौतियां कम नहीं थी। दरअसल रोशाल के पिता नहीं है और उनकी मां ड्रेस शाप से अपने घर का खर्चा चलाती है, फिर भी उन्होंने बेटे की लगन को देखते हुए उसे फुटबॉल खेलने की मंजूरी दे दी। इसके बाद 10 साल पहले कालीकट के रहने वाले इस लड़के के फुटबॉल में सफर की शुरुआत हो गयी।
    पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 उत्तर प्रदेश में खेलने उतरे  मोहम्मद रोशाल ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स हम जैसे खिलाड़ियों को जिस तरह का मंच दे रहा है, वो हमारे कॅरियर को एक बड़ी ऊंचाई दे सकता है।  उन्होंने टूर्नामेंट में दी गई सुविधाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हमारी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंटों के आयोजन को और बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
    मोहम्मद रोशाल अपने आइडियल पुर्तगाल के सितारे फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे बनना चाहते और उनका सपना आने वाले समय में भारतीय फुटबॉल टीम क लिए भी खेलने पर है। स्ट्राइकर के तौर पर खेलने वाले केरल के फुटबॉलर मोहम्मद रोशाल के लिए वह पल गौरवशाली था जब उन्हें ईस्ट बंगाल की टीम की ओर से खेलने का मौका मिला। उन्होंने  हाल ही में आयोजित सेकेंड डिवीजन आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ईस्ट बंगाल फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया है।
    इसके अलावा रोशाल नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप : 2020-21 में केरल राज्य की टीम का प्रतिनिधत्व कर चुके है। वो रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग -2022-23 में ईस्ट बंगाल की टीम की ओर से खेल चुके है। इसके अलावा मोहम्मद रोशाल ने अंडर-15 आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट : 2018-19 और अंडर-18 आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट: 2019-20 में गोकुलम केरला फुटबॉल क्लब का प्रतिनिधित्व किया है।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular