लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय की संस्था प्रो बोनो क्लब व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बीकेटी तहसील के गोहना कला ग्राम में विधिक सहायता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रो बोनो क्लब के संकाय प्रभारी डॉ. आलोक कुमार यादव ने किया।
शिविर में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता देश दीपक सिंह व हर्ष वर्धन सिंह ने शिविर में आये हुए लोगों से उनके विधिक समस्याओं को सुना और उचित सलाह दी। साथ ही लोगों की समस्याओं को संबंधित अधिकारी और अदालत के माध्यम से निपटारा कराने का आश्वासन दिया।
मुख्य अतिथि डॉ अभिषेक कुमार तिवारी ने सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय की बात की एवं वरिष्ठ नागरिकों को उचित सम्मान देने पर बल दिया। इस मौके पर सरकार द्वारा मुहैया करायी जाने वाली योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गयी। अधिवक्ता देश दीपक ने अपने संबोधन में सुलह समझौता के जरिए विवादों के निपटारे पर जोर दिया। अधिवक्ता हर्षवर्धन सिंह ने अपने संबोधन में ऐसे लोगों से बचने की सलाह दी जो गांव समाज में लोगों को अन्यंत्र मुकदमे के लिए उकसाते है।
नायब तहसीलदार आकाश पांडे मौके पर ही कुछ विवादों का पिटारा कर दिया जो तहसील स्तर से संबंधित था। डॉ अभिषेक तिवारी ने महिलाओं के अधिकार के बारे में चर्चा करते हुए कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) के बारें में विस्तृत जानकारी दी।
प्रो बोनो क्लब के संयोजक मनीष तिवारी ने प्रो बोनो क्लब द्वारा दी जाने वाले योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया एवं उन्हें किसी भी वक्त यथासंभव विधिक सहायता का आश्वासन दिया। अंत में प्रो बोनो क्लब के सदस्यों द्वारा सरकारी योजना एवं मुकदमों के बारे में सर्वे किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थित दर्ज करायी। प्रो बोनो क्लब के एसोसिएट और विधिक सेवा प्राधिकरण के छात्र सुमित, रवि, आदित्य, काव्यांजलि, यश, तेजस्वी, वंशिका, मीमांसा शिविर के दौरान उपस्थित रहे।