Thursday, October 23, 2025
More

    सरहदी ज़िले जैसलमेर में मिला जिंदा बम और पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा

    रिपोर्ट – सिद्धार्थ जैन

    जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद जैसलमेर में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन हवा में ही मार गिराए। इसके बाद जैसलमेर शहर में सूली डूंगर के पास पाकिस्तानी ड्रोन का मलबा मिला है, जिसे सेना के जवान अपने साथ ले गए हैं।

    इसके अलावा जैसलमेर के किशनघाट की एक बस्ती में भी जिंदा बम मिला है। शुक्रवार सुबह बम की सूचना के बाद पुलिस और एयरफोर्स के जवान मौके पर पहुंचे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि बम गुरुवार रात को यहां गिरा था। जैसलमेर में गुरुवार की रात 9 बजे के करीब पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया था।

    भारतीय सेना ने पाकिस्तानी हमले को किया फेल
    भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी हमले को फेल कर दिया। पाकिस्तान ने इस दौरान जैसलमेर-पोखरण के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। इन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया।

    यह स्वार्म हमला था यानी ड्रोन के झुंड के साथ अटैक किया गया था। हालात को देखते हुए जैसलमेर जिले में पूरी रात 9 घंटे ब्लैक आउट रहा। यहां रात 9 से सुबह 6 बजे तक ब्लैक आउट रहा। इधर, जिले में आज सभी स्कूल बंद थे, कई ट्रेन रद्द हैं, सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही जिले में हाई अलर्ट है।

    आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि
    बता दें की वर्तमान हालातों को देखते हुए जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। आमजन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए प्रशासन द्वारा विशेष कदम उठाये जा रहे है।

    जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने विशेष दिशा निर्देश जारी किये है। जिला प्रशासन ने आमजन से सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं ज़िले में जिन लोगों के पास ड्रोन है उन्हें थाने में जमा कराने के आदेश दिए गए है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular