-
6 सितंबर को काशी रुद्रास और मेरठमावेरिक्स के बीच खिताबी भिड़ंत होगी
लख्यनऊ। यूपी टी20 लीग सीजन 3 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने लखनऊ फॉल्कंस को 19 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। कप्तान रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में भी मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ ने 20 ओवर में 143 रन बनाए।
जवाब में लखनऊ फॉल्कंस की शुरुआत भले ही अच्छी रही, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने से टीम 124 रन पर ही सिमट गई। मेरठ मावेरिक्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लखनऊ फॉल्कंस की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस हार के साथ मेजबान लखनऊ फॉल्कंस का इस सीजन का सफर यहीं खत्म हो गया, जबकि मेरठ ने खिताब जीतने के लिए फाइनल में कदम रख दिया।
We have our second finalists! The defending champions shall defend again.
Watch live on SonyLIV and Sony Sports Network. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #AakhriPadaav #MMvsLF #Q2 pic.twitter.com/RgNYBRhWrA
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) September 4, 2025
मेरठ मावेरिक्स की जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक यूपी टी20 के दूसरे क्लीफायर मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में माधव कौशिक ने टीम की कमान संभाली।
मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में बिना खाता खोले अक्षत दुबे और ऋतुराज शर्मा आउट हो गए। 29 रन पर चार विकेट खोने के बाद दिव्यांश राजपूत (67) और प्रशांत चौधरी (30) ने 88 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संभाला।
अंत में मेरठ मावेरिक्स ने आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ फॉल्कंस की टीम की शुरुआत शानदार रही। यूपी टी20 चौथे ओवर तक बिना विकेट खोए स्कोर 31 रन था। बारिश के कारण खेल एक घंटे रुका, लेकिन दोबारा शुरू होने पर लखनऊ ने गति बनाए रखी।
हालांकि, जैसे ही मोहम्मद सैफ (22) और एपी सिंह (22) आउट हुए, पारी बिखरने लगी। 109 रन पर टीम के केवल तीन विकेट गिरे थे, मगर मध्यक्रम पूरी तरह बिखर गया। जीशान अंसारी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट, कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट और विजय कुमार ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट झटके। अंततः लखनऊ 124 रन पर ऑलआउट हो गई।