Wednesday, October 22, 2025
More

    “केसीसी फाइटनाइट” में लखनऊ वासियों को एक दिसंबर को देखने को मिलेंगे हाई वोल्टेज मुकाबल

    लखनऊ। देश भर के चुनिंदा एमएमए फाइटर्स आगामी एक दिसंबर, 2024 को मिक्स्ड मार्शल आर्ट (एमएमए) के रोमांचक मुकाबले “केसीसी फाइटनाइट” में अपनी फाइटिंग स्किल का जौहर दिखाकर लोगों को रोमांचित करने उतरेंगे।
    मार्शल आर्ट के प्रति समर्पण और जुनून से प्रेरित संस्था कॉम्बैट क्रीड चैंपियनशिप (केसीसी) के तत्वावधान में लखनऊ के चौक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में 16 एमएमए फाइटर्स रोमांचक बाउट के दौरान खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे।

    इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में केसीसी के सह-संस्थापक और आयोजक डॉ. रोहित नंदा (प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने बताया कि इन मुकाबलों में प्रोफेशनल और एमेच्योर फाइटर्स दोनो चुनौती पेश करेंगे। यह फाइटनाइट एमेच्योर फाइटर्स के लिए प्रोफेशनल बनने का प्लेटफॉर्म भी होगी।उन्होंने कहा कि आठ श्रेणियों में मुकाबले होगे ओर हर श्रेणी में एक ही फाइट होगी जिसमें पांच- पांच मिनट के तीन राउंड होंगे जिसके बीच एक मिनट का ब्रेक मिलेगा।

    इस एक्शन पैक्ड और तेज रोमांचक फाइट में अंकों के अलावा नाकआउट और सबमिशन के आधार पर जल्द ही फैसला हो सकता है यानि फाइट जल्दी भी खत्म हो सकती है।इस फाइट के जरिए विश्व प्रसिद्ध टैपोलाजी रैंकिंग सिस्टम में रैंकिंग का मौका मिलेगा। ये फाइट एमएमए रूल बुक के अनुसार होगी और विशेषज्ञों की निगरानी में होने वाली इस फाइट मे स्कोरिंग के लिए आफिशियल क्वालीफाइंग जज होंगे।

    उन्होंने बताया कि एमएमएएफआई से मान्यता प्राप्त फाइट्स की शुरुआत एक दिसंबर 2024 को शाम 7 बजे चौक स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में होगी और देर रात तक मुकाबले चलेंगे। इसमें मुख्य व शुरआती मुकाबला राना रूद्र प्रताप सिंह और सुमन दास के बीच होगा जो बहुत ही अनुभवी और बेहतरीन फाइटर्स है।आज प्रेस वार्ता के दौरान केसीसी की आयोजन समिति से एमडी केसीसी ऑपरेशंस अनुरीता बख्शी, प्रसिद्ध एमएमए फाइटर और मैच मेकर पराक्रम डंडोना और फाइट कार्ड मैनेजर तुषार ने वादा किया कि पहली बार नवाबों के शहर के खेल प्रेमियों को इस् रोमांचक मुकाबले देखने का मौका मिलेगा।

    केसीसी फाइटनाइट में मार्शल आर्ट की विभिन्न शैलियों जैसे कराटे, किकबॉक्सिंग, जि-जित्सु, ताइक्वांडो आदि के फाइटर्स के रोमांचक फाइटिंग स्टाइल और तकनीक से फाइटर्स लोगो को रोमांचित करने के लिए तैयार है।केसीसी फाइटनाइट के टिकट पेटीएम इनसाइडर और बुक माई शो पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और यह इवेंट लखनऊ के उत्साही दर्शकों के लिए ऊर्जा और मनोरंजन से भरपूर होगा।

    ये होंगे भार वर्ग : बैंटम वेट (61.2 किग्रा), फेदर वेट (65.8 किग्रा), वेल्टर वेट (77.1 किग्रा), मिडिल वेट (83.9 किग्रा),

    ये होंगे मुकाबले

    मुख्य स्पर्धा
    फेदर वेट बाउट: राना रूद्र प्रताप सिंह बनाम सुमन दास
    सह मुख्य स्पर्धा
    वेल्टर वेट बाउट : निखिल भट्ट बनाम हेमंत वाडेकर
    बैंटम वेट बाउट : शिखर त्रिपाठी बनाम सिद्धार्थ सिंह
    बैंटम वेट बाउट : गजेंद्र रावत बनाम राघवेंद्र सिंह
    एमेच्योर स्पर्धा
    फेदर वेट बाउट: हुजैफा अमीन अब्बासी बनाम अमन कुमार
    बैंटम वेट बाउट : रयात रिजवी बनाम पंकज मेहरा
    मिडिल वेट बाउट: विजय जगताप बनाम आनंद राय
    फेदर वेट बाउट: शिवम प्रजापति बनाम विदिन भान सिंह

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular