Wednesday, June 25, 2025
More

    इण्डिया आईएमसी-2024 : 30 देशों से आये 1000 से अधिक बाल गणितज्ञ लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

    लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय ‘इण्डिया इण्टरनेशनल मैथमेटिक्स कम्पटीशन (इण्डिया आईएमसी-2024)’ का भव्य उद्घाटन कल 27 जुलाई, शनिवार को सायं 5.00 बजे प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में करेंगी।

    इस अन्तर्राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 जुलाई तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें 30 देशों के 1000 से अधिक बाल गणितज्ञ व विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं। इण्डिया आईएमसी-2024 में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों से पधारी छात्र टीमों का आज लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत हुआ।अपने अभूतपूर्व स्वागत से देश-विदेश से पधारे छात्र अत्यन्त गद्गद् नजर आये।

    इसके अलावा, प्रतिभागी छात्रों के मार्गदर्शन हेतु फिलीपीन्स से पधारे प्रख्यात गणितज्ञ डा. साइमन एल चुआ, ताईवान के प्रख्यात गणितज्ञ प्रो. वेन सेन सुन, बुल्गारिया से पधारे गणितज्ञ व्लादिस्लाव मरिनोव समेत देश-विदेश से पधारे प्रख्यात गणित विशेषज्ञों का भी भव्य स्वागत हुआ।

    इस पाँच दिवसीय इण्डिया आईएमसी-2024 में देश-विदेश के बाल गणितज्ञ गणित की विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं जैसे पजल चैलेन्ज, इण्डिविजुअल कान्टेस्ट, टीम कान्टेस्ट आदि में अपने गणित ज्ञान एवं कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

    1. इण्डिया आईएमसी-2024 के प्रतिभागी देशों में बोलिविया, बोत्सवाना, बुल्गारिया, बांग्लादेश, कनाडा, चीन, साइप्रस, हाँगकाँग, इण्डोनेशिया, किर्गिस्तान, कोरिया, मकाउ, मलेशिया,मैक्सिको, मंगोलिया, नेपाल, पेरू, फिलीपीन्स, रोमानिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, ताइवान, तजाकिस्तान, थाईलैण्ड, ट्यूनीशिया, युगांडा, उजबेकिस्तान, अमेरिका, वियतनाम एवं भारत प्रमुख हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular