लखनऊ,खेल संवाददाता। सांसद खेल महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित Zone 4 की जूनियर व सीनियर वर्ग की वॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिताएं उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुईं। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करने एवं विजेता टीमों को बधाई देने के लिए आदरणीय अपर नगर मजिस्ट्रेट महोदया भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कबड्डी में लखनऊ पब्लिक कॉलेज और बीबीडी यूनिवर्सिटी का जीत से आगाज़
कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं बालिका वर्ग में आर बी एन ग्लोबल स्कूल की टीम ने बाजी मारी। सीनियर बालक वर्ग में सिटी एकेडमी डिग्री कॉलेज ने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर जीत दर्ज की जबकि सीनियर बालिका वर्ग में बी बी डी यूनिवर्सिटी की टीम विजेता बनी।
वॉलीबॉल में बीबीडी की दोनों टीमों की जीत
वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में एक बार फिर लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नरही की टीम ने जीत का परचम लहराया। वॉलीबॉल सीनियर वर्ग में बी बी डी यूनिवर्सिटी की बालक व बालिका दोनों टीमों ने शानदार समन्वय और कौशल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में जीत हासिल की।
अपर नगर मजिस्ट्रेट महोदया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं युवाओं में खेल भावना और अनुशासन का संचार करती हैं। उन्होंने विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया और आयोजकों को सफल संचालन हेतु बधाई दी।