Sunday, August 31, 2025
More

    लखनऊ की शिवानी और सौम्या भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम के संभावितों में

    लखनऊ। लखनऊ की उभरती हुई हैंडबॉल खिलाड़ी शिवानी भारती और सौम्या श्रीवास्तव का चयन भारतीय जूनियर महिला हैंडबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए कर लिया गया है।

    भारतीय टीम के संभावितों का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), गांधी नगर, गुजरात में शुरू हो रहा है जिसमें देशभर से कुल 28 खिलाड़ी शामिल किए गए है।
    इस शिविर के माध्यम से चयनित टीम 20 से 29 अगस्त, 2025 तक ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में होने वाली 18वीं एशियन जूनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

    शिवानी व सौम्या वर्तमान में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कोच मो.तौहीद की निगरानी में नियमित अभ्यास कर रही है। दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।इन दोनों खिलाड़ियों के भारतीय टीम में चयन पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

    वहीं, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती अलका दास, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, कार्यकारी सचिव अमित पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular