लखनऊ। यात्रा के दौरान ट्रेने में छूट गये बुजुर्ग जीआरपी की टीम ने तत्परता दिखाते हुये 24 घंटों के अन्दर बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने पुलिस की प्रंशसा की है।
उप निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि महानगर निवासी महिला अपने पति के साथ बीती 16 अप्रैल को रेलवे स्टेशन जयपुर से बादशाहनगर जाने के लिये ट्रेन नंम्बर 19715 जयपुर गोमती एक्स के कोच संख्या बी-2 में यात्रा कर रही थी। पीड़ित ने बताया कि जब उनकी नींद अनवरगंज स्टेशन पर खुली तो उनके पति उम्र करीब 75 वर्ष गायब थे।
यह भी पड़े
रेलवे स्टेशन पर कोविड संक्रमण से बचाव को लेकर जन जागरूकता रैली
जब उनकी कोई सूचना नहीं मिली तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम व ट्रेन मे मौजूद टीटीई को दी थी। लेकिन उनके पति नहीं मिल सके। जिसकी गुमशुदगी 17 अप्रैल को थाना जीआरपी चारबाग मे पंजीकृत की गयी थी।
जिस पर तत्काल टीम गठित कर बुजुर्ग को तलाश कर सकुशल रेलवे स्टेशन अनवरगंज कानपुर से बरामद कर लिया गया। जिसे 24 घंटे के अन्दर ही बरामद कर महिला के हवाले कर दिया गया।