Thursday, October 23, 2025
More

    उत्तर प्रदेश में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का प्रचार-प्रसार, ऊर्जा मंत्री ने मऊ में किया आयोजन

    लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को मऊ जिले में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंत्री ने सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और आम जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया।

    मंत्री ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में अग्रसर करना है। उन्होंने सौर ऊर्जा के पर्यावरणीय लाभ के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी यह आमजन के लिए फायदेमंद है, इस पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना के तहत लोग अपनी बिजली खपत कम करके आर्थिक रूप से सक्षम बन सकते हैं और अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर आय अर्जित कर सकते हैं।

    एके शर्मा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 फरवरी 2024 को पीएम सूर्यघर योजना की शुरुआत की थी, जिसके तहत पूरे देश में एक करोड़ घरों को सोलर रूफटॉप से जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश में 25 लाख घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

    मंत्री ने कहा कि योजना के तहत 1 किलोवाट सोलर पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 किलोवाट पर 1 लाख 8 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लोग राष्ट्रीय पोर्टल  https://pmsuryaghar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और सौर ऊर्जा के प्रति अपनी उत्साही प्रतिक्रिया व्यक्त की।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular