Friday, July 18, 2025
More

    मलिहाबाद तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर हुआ शिकायत पत्रो का त्वरित निस्तारण

    लखनऊ। मलिहाबाद तहसील मे शनिवार को एडीएम व एसडीएम संतबीर सिंह की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।समाधान दिवस में कुल 48 शिकायतपत्र प्राप्त हुए जिसमे से 04 शिकायत पत्रो का त्वरित निस्तारण किया गया। शेष बची 44 समस्याओ को भी जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।

    यह भी पड़े-उच्च प्रजाति के पशुओं की बढ़ोतरी के लिए किया जा रहा है बेहतर सीमन (वीर्य) का उत्पादन

    समाधान दिवस में आई शिकायतो मे मलिहाबाद के एडवोकेट हंसराज गुप्ता सदस्य कार्यकारिणी ने शिकायतपत्र के माध्यम से बताया कि ग्राम पंचायत सुरगौला मे एक प्राथमिक स्कूल बना है जिसमे गांव के ही बच्चे कक्षा पांच तक शिक्षा ग्रहण करते है आगे की पढा़ई करने के लिए उन्हे काफी दूर जाकर प्राइवेट स्कूलो मे भारी फीस भरकर शिक्षा प्राप्त करनी पड़ती है जो कि आर्थिक रुप से कमजोर लोगो के लिए संभव नही होता व गांव मे निखरती प्रतिभा वहीं पर समाप्त हो जाती है उन्होने निवेदन करते हुए लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय मे पर्याप्त जमीन भी है।

    यह भी पड़े – खुद का कारोबार खड़ा करें, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र दिलाएगा ऋण

    बच्चो के लिए कम से कम हाईस्कूल तक की पढ़ाई के लिए स्कूल बनाने के लिए प्रार्थनापत्र दिया है ।इसी तरह लखनऊ हरदोई राजमार्ग राजस्व गांव रसूलाबाद तिराहे से कहला संपर्क मार्ग दूरी 03 किमी. सड़क काफी क्षतिग्रस्त है जिसमे जगह जगह गढ्ढे हो गए बारिश मे जलभराव होने से गढ्ढे पता नही चलते जिससे लोग कई बार दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है उसकी मरम्त के लिए भी शिकायत पत्र दिया गया है।समाधान दिवस मलिहाबाद,रहिमाबाद व माल सहित सभी विभागो के संबधित अधिकारी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular