Thursday, October 23, 2025
More

    सीएमएस गोमतीनगर कैंपस-1 की आरना ओम सिंह ने योगासन में बनाए दो विश्व रिकॉर्ड

    लखनऊ, संवाददाता। सीएमएस गोमतीनगर कैंपस-1 की छात्रा आरना ओम सिंह ने योगासन के क्षेत्र में दो विश्व रिकॉर्ड बनाकर एक नया इतिहास रच दिया। यह उपलब्धि योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल में दर्ज की गई।

    सीएमएस गोमतीनगर कैंपस-1 में एक समारोह में आरना ने गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में एक मिनट में 45 ‘कार्टव्हील’ करके ‘वन मिनट मिरेकल’ रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद, 3 मिनट 56 सेकंड तक लगातार 135 ‘कार्टव्हील’ कर एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस अवसर पर आरना ने अपनी उम्र के 11 वर्ष, 11 माह, और 11 दिन पूरे किए।
    आरना को इस असाधारण उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉ. सैयद रफत जुबेर रिजवी, योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल के सीईओ आचार्य श्री डॉ. यश पाराशर, और सीएमएस की प्रिंसिपल श्रीमती आभा अनंत ने आशीर्वाद दिया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    इस गौरवशाली अवसर पर आरना को वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट और मेडल से सम्मानित किया गया। रिकॉर्ड्स की घोषणा योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल की चीफ एडिटर डॉ. मालविका बाजपेई ने की। इसके अलावा आरना को सबसे कम उम्र, 10 वर्ष 10 माह 10 दिन, में योगासन पर दो पुस्तकें लिखने के लिए भी सम्मानित किया गया।
    इस महत्वपूर्ण अवसर पर आरना के प्रशिक्षक अमन जोशी, पिता ओम पाल सिंह (सहायक महाप्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड, लखनऊ), माता डॉ. प्रतिभा ओम सिंह (यूपीपीसीबी), बहन आहाना ओम सिंह, भाई प्रत्यांश सिंह और नाना-नानी भरत कुमार सिंह एवं श्रीमती कुसुम सिंह भी उपस्थित रहे।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular